मंदसौर, मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ने कई परिवारों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। मंदसौर जिले के करीब 5000 से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। परंपरागत रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले ये लोग कभी समाज के हाशिए पर थे—न उन्हें पहचान मिलती थी, न ही आर्थिक मदद। पहले उन्हें अपने छोटे-छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ाने में कर्ज जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाती थीं। लेकिन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लागू होने के बाद उनकी जिंदगी में एक नई उम्मीद की किरण जगी है।
#PMVishwakarmaYojana #VishwakarmaYojana #SkillDevelopment #SkillTraining #PMVishwakarmaScheme #Artisans #Mandsaur #MP #MadhyaPradesh