¡Sorpréndeme!

पुलिस कमिश्नर की कार को लोहा लदी लॉरी ने मारी टक्कर, एक अन्य वाहन को भी लिया चपेट में, तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त

2025-04-07 33,449 Dailymotion

तमिलनाडु में रेडहिल्स के चोलावरम टोल बूथ के पास खड़ी आवड़ी पुलिस कमिश्नर की कार और एक बोलेरो वाहन को लोहा लदी लॉरी ने टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एम. स्टालिन 19 अप्रेल को पोन्नेरी में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवासीय पट्टा वितरित करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा उपायों का अवलोकन करने आवड़ी पुलिस आयुक्त ने सुबह मौका मुआयना करने यहां पहुंचे थे।