¡Sorpréndeme!

Kunal Kamra case: Kunal Kamra ने बॉम्बे हाई कोर्ट से FIR रद्द करने की लगाई गुहार  

2025-04-07 3 Dailymotion

कॉमेडियन कुणाल कामरा केस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। कोई कुणाल कामरा का समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध। लेकिन अब कुणाल कामरा की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले खार पुलिस ने कुणाल कामरा तो तीसरा समन भेज दिया था। अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसमें उन्होंने अदालत से मुंबई पुलिस के उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की गुहार लगाई है।

#KunalKamra #MumbaiPolice #KharPolice #StandUpComedian #SummonNotice #LegalTrouble #ComedyControversy #HabitatClub #NewsUpdate #BollywoodNews #BreakingNews #IndianComedian #ThirdSummon #Questioning #CourtCase #VandalismCase #LegalIssues #PoliceInvestigation #KunalKamraNews #ViralNews