दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक के संसदीय प्रणाली के जरिए कानून का रूप लेने पर बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सर्वप्रथम यह संसद में प्रस्तुत किया गया फिर संयुक्त संसदीय समिति को दिया गया संयुक्त संसदीय समिति यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की संस्तुति के बाद यह सदन में आया दोनों सदनों में विस्तृत चर्चा हुई। मध्य रात्रि नहीं तड़के सुबह तक चर्चा हुई, जो संपूर्ण देश ने देखा उसके बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदया के हस्ताक्षर के उपरांत ये कानून का रूप ले चुका है। हमारे तमाम राजनीतिक विरोधी दल जो अनेक मौकों पर संवैधानिक व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं के बारे में अपनी अवमानना व्यक्त कर चुके हैं। परंतु यह उनका अधिकार है कि वह न्यायालय गए हैं, परंतु मैं यह कहना चाहता हूं ये आपने पहली बार सुना होगा कि किसी भी कानून के विरुद्ध न्यायालय जाने में पहले तो यह प्रक्रिया विचित्र थी कि बिल के समय ही कुछ लोग न्यायालय पहुंच गए और कोई संबंधित व्यक्ति या संबंधित संस्था जाती है परंतु यहां समाचार पत्रों में आ रहा है कि अमुक राजनीतिक दल के लोग जा रहे हैं। ये न्यायालय की गरिमा के अनुरूप नहीं है।
#WaqfAmendmentBill #ParliamentaryProcedure #SudhanshuTrivedi #BJPMedia #JointParliamentaryCommittee #IndianParliament #ConstitutionalProcess #LegalFramework #PresidentialAssent