केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इसका उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं होगा, कंपनियां इसे वहन करेंगी। वहीं घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब एक सामान्य सिलिंडर 853 रुपये का होगा, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत यह 550 रुपये में मिलेगा पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना कि यह वृद्धि पेट्रोलियम कंपनियां भरेगी, इसका मतलब यह है कि उपभोक्ताओं को कीमतों में कोई और बढ़ोतरी नहीं झेलनी पड़ेगी बल्कि इस कदम से सरकार शायद वित्तीय स्थिति को मजबूती देने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसका उपभोक्ताओं पर असर नहीं पड़ेगा