¡Sorpréndeme!

Share Market में मचे कोहराम पर जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

2025-04-07 4 Dailymotion

अहमदाबाद, गुजरात: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स 3000 पॉइंट से ज्यादा टूट गया जिससे निवेशकों 19 लाख करोड़ रुपए डूब गए। भारत समेत दुनिया के तमाम अन्य देशों के स्टॉक मार्केट में मची इस उथल पुथल पर प्रतिक्रिया देते हुए मार्केट एक्सपर्ट अपूर्व शाह ने कहा कि यह हलचल वर्ल्डवाइड है, अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य कुछ ऐसे बनते नजर आ रहे हैं जिसके कारण बाजार में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। दूसरे देशों की अपेक्षा हमारे बाजार में स्थिरता नजर आ रही है और कुछ दिनों में बाजार में स्थिरता नजर आएगी।


#StockMarketCrash #Sensex #MarketVolatility #GlobalMarkets #InvestorLoss #StockMarketNews #IndianEconomy #FinancialCrisis #MarketUpdate #InvestmentNews