सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की नियुक्ति अवैध करार दी गई है। इसके विरोध में कोलकाता में प्रदर्शन हुआ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रभावित शिक्षकों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कई शिक्षक भावुक हो गए। ममता बनर्जी ने शिक्षकों को भरोसा दिया कि वो उनके हक और सम्मान के लिए साथ खड़ी हैं और साथ देने में पीछे नहीं हटेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन प्रभावित शिक्षकों से मुलाकात की और इस दौरान कई शिक्षक भावुकतो भावुक भी हो गए। ममता बनर्जी ने उन्हें ये भी भरोसा दिलाया कि वह उनके हक और सम्मान के लिए खड़ी रहेंगी और उनका साथ देने में पीछे नहीं हटेंगी। उनका यह बयान शिक्षकों के लिए राहत की बात है, लेकिन इस मुद्दे का राजनीतिक और सामाजिक असर अभी भी बहुत गहरा है।