Waqf Amendment Act:वक्फ कानून के खिलाफ कोर्ट जाने वालों पर Sudhanshu Trivedi ने कसा तंज वक्फ कानून विरोधियों को घेरते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया में राजनैतिक दृष्टिकोण रखना अनुचित है। विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा न्यायालय में जाने से उनके बीच विश्वास की कमी और प्रतिस्पर्धा का संकेत मिलता है। न्यायालय और संवैधानिक प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने के लिए राजनैतिक बयानबाजी से बचने का आग्रह किया गया है। तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर सरकारों द्वारा कानून का विरोध संविधान के प्रति अवमानना दर्शाता है।