¡Sorpréndeme!

Jaya Bachchan को Manoj Kumar की प्रार्थना सभा में आया गुस्सा, फीमेल फैन का झटका हाथ

2025-04-07 836 Dailymotion

बीती शाम मुंबई में फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की याद में एक शोक सभा का आयोजन होटल जे डब्यू मेरियट में किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत कर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इससे अलग यहां आई एक्ट्रेस जया बच्चन का गुस्सा भी देखने को मिला, जब वो एक बुजुर्ग महिला फैन पर भड़क गई, जब वो उनसे हाय हेलो की कोशिश कर रही थी। #jayabachchan #manojkumar #manojkumarprayermeet