बीकानेर ( राजस्थान ) – वक्फ संशोधन कानून पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून एक ऐतिहासिक कानून है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेता इस कानून को लेकर समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये राजनीति का मुद्दा नहीं है ये गवर्नेंस का कानून है, इससे सबसे अधिक मुसलमानों को ही फायदा होगा। तमिलनाडु के अनेक गांव हैं जहां के गरीब मुस्लिमों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। वक्फ संशोधन कानून का सबसे ज्यादा उन्हें ही फायदा होगा। इस कानून से सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिम महिलाओं और गरीबों का होगा इसलिए कई मुस्लिम संगठन इसका समर्थन कर रहे हैं।
#ARJUNRAMMEGHWAL #WAQFAMENDMENTACT #MUSLIMS #CONGRESS #OPPOSITION