¡Sorpréndeme!

Ramnavmi के बाद कोलकाता में तनाव? शोभायात्रा से लौट रही गाड़ियों पर पथराव

2025-04-07 48 Dailymotion

Ramnavmi के बाद कोलकाता में तनाव? शोभायात्रा से लौट रही गाड़ियों पर पथरावकोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में राम नवमी जुलूस से लौट रही गाड़ियों पर पथराव का आरोप लगा है। BJP सांसद सुकांत मजुमदार ने वीडियो शेयर करके आरोप लगाया कि हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। हालांकि, कोलकाता पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जुलूस की कोई इजाजत नहीं दी गई थी और न ही कोई ऐसी गतिविधि हुई। पुलिस ने कहा कि एक गाड़ी को नुकसान पहुंचने की सूचना पर मामले की जांच की जा रही है