उत्तराखंड में हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है और इतनी भीषण है कि लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। पूरे आसमान में धुएं का गुबार है। केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग देख स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया है। आग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।