¡Sorpréndeme!

भारत में दूसरी हरित क्रांति की शुरूआत Bihar से होगी – Nishikant Dubey

2025-04-07 697 Dailymotion

भागलपुर ( बिहार ) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लुकिंग ईस्ट यानी मिशन पूर्वोदय के मद्देनजर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने अपने गांव भवानीपुर, भागलपुर में कहा कि दूसरी हरित क्रांति की शुरूआत बिहार से होगी पीएम मोदी का ऑर्गेनिक अनाज उत्पादन पर जोर है। बिहार की मिट्टी अभी भी अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी उपजाऊ और हेल्दी है। बिहार किसानों के अच्छे दिन आने वाले हैं। वहीं सांसद ने कहा कि भागलपुर के गंगाधाम सुल्तानगंज में ही नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा। उन्होंने बिहार के चुनाव को लेकर कहा कि पहले यानी 90 के दशक में नदी पार करना जान जोखिम में डालने जैसा था लेकिन अब भागलपुर इलाके में ही गंगा नदी पर कई पुल बने हैं, बन रहे हैं और कई प्रस्तावित हैं। भारत सरकार और बिहार सरकार के मुखिया माननीय मोदी जी और नीतीश जी इलाकाई विकास को लेकर खास गम्भीर हैं, चिंतित भी हैं। निशिकांत दुबे ने बताया कि बिहार में विकास की जो लकीरें खींची गई है, उससे यहां की जनता काफी लाभान्वित हो रही है। न सिर्फ नई रेल लाइन बल्कि फोर लेन और सिक्स लेन वाली सड़क के माध्यम से नार्थ बिहार से साउथ बिहार समेत झारखण्ड और पश्चिम बंगाल तक कि कनेक्टिविटी बहुत ही ज्यादा आसान हो जाएगी। उड़ान सेवा के माध्यम से कई शहरों को जोड़ा गया है। उसका भी फायदा बिहार की जनता को ही मिलेगा।

#NISHIKANTDUBEY #BIHAR #BJP #BHAGALPUR#GODDA