आज भगवान राम का जन्मोत्सव के पावन अवसर पर वैसे तो पूरे देश में रामनवमी मनाई जा रही है... लेकिन पश्चिम बंगाल में इस बार राम नवमी का पर्व कई मायनों अलग रहा।
हर बार की तरह इस बार भी रामनवमी से पहले पश्चिम बंगाल में... पहले ही राजनीतिक तनातनी का माहौल बन गया.. शोभायात्राएं और जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल प्रशासन और हिंदू संगठन आमने सामने आए...लेकिन बंगाल में इस बार रामनवमी पर वो नहीं हुआ जिसकी आशंका जताई जा रही थी। हर बार की तरह इस बार पश्चिम बंगाल के तमाम हिस्सों में भगवान राम की शोभायात्राएं और रामनवमी जुलूस निकले... लेकिन कहीं से भी हिंसा या उपद्रव की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। इस बार रामनवमी पर पश्चिम बंगाल प्रशासन और हिंदू संगठनों दोनों ने... मुश्किल से ही सही लेकिन तालमेल बैठाया तो तस्वीरें कुछ ऐसी सामने आई।