प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका का दौरा पूरा करके तमिलनाडु पहुंचे. जहां उन्होंने तमिलनाडु के विकास की बात की. उन्होंने रविवार (06 अप्रैल, 2025) को एक रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना भी साधा और कहा कि कुछ लोगों की हमेशा रोते रहने की आदत होती है. तमिलनाडु के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का बहुत बड़ा रोल है. मैं मानता हूं, तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना ज्यादा बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ उतनी तेज होगी. बीते दशक में, तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 की तुलना में तीन गुना ज्यादा पैसा केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है. इसके बावजूद भी कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत है, वो रोते रहते हैं. 2014 से पहले रेल प्रोजेक्ट के लिए हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपये ही मिलते थे. इस वर्ष तमिलनाडु का रेल बजट 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और भारत सरकार यहां के 77 रेलवे स्टेशन को मॉडर्न भी बना रही है. इसमें रामेश्वरम का रेलवे स्टेशन भी शामिल है.'