प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज 'पंबन ब्रिज' का उद्घाटन किया। यह पुल रेलवे ट्रैक से जुड़ा हुआ है और खासियत यह है कि यह लिफ्ट हो सकता है, जिससे ट्रेन और शिप दोनों एक ही समय में गुजर सकते हैं। ट्रेन रेलवे ट्रैक से तो चल सकती है, वहीं शिप पुल के नीचे से आराम से पार हो सकता है। इस अनूठे पुल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जल्द ही 8300 करोड़ रुपये के रेलवे और सड़क परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और परिवहन को सुगम बनाना है।