नागपुर ( महाराष्ट्र ) – महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम आवास योजना के तहत हजारों लोगों को उनके सपने का घर दिया गया है। नागपुर के बिडगांव तरोड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 750 घरों की कॉलोनी है । उसी कॉलोनी में अमर भगवन पानसुख रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी ने हम गरीबों के लिए बहुत अच्छी सुविधा दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 लाख 15000 का घर हमें यहां मिला लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण 6 लाख 90000 ही भरने पड़े। आज के जमाने में 6 लाख 90000 का फ्लैट नागपुर में कहीं पर भी नहीं मिल सकता है लेकिन यह काफी अच्छी बात है कि हमें प्रधानमंत्री योजना के तहत 6 लाख 90000 में रहने के लिए हमें एक अच्छा घर मिला। हम पीएम मोदी साहब का बहुत-बहुत शुक्रिया करते हैं कि उनकी वजह से हमें यह घर मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम गुजारिश करते हैं कि जिन लोगों को अभी तक घर नहीं मिला उन्हें भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए।
#PMAWASYOJANA #PMMODI #NAGPUR #MAHARASHTRA