प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे का तीसरा दिन ऐतिहासिक रहा। पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन से एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो भारत और श्रीलंका के बीच गहरे होते संबंधों का प्रतीक है। यह ट्रेन भारतीय सहयोग से तैयार की गई है और आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इस मौके पर श्रीलंका के कई उच्चाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर विकास की नई गाथा लिखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी और पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। दौरे के दौरान सांस्कृतिक और आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई।