इस wkt में भक्तों पर ड्रोन के ज़रिए सरयू जल और केवड़ा जल की वर्षा भक्तों पर की जा रही है उसे भी दिखाया है
ये राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल का वो द्वार है जिसमे प्रवेश कर भक्त राम लला के दर्शन के लिए जा रहे है । भक्त राम लाल के लिए सोहर और ठुमरी गाते हुए नजर आए हर भक्त राम मय हो चुका था और राम लला के दर्शन पा लोग अपने आप को धन्य बताते हुए नजर आए ।
वही भक्तों की भीड़ देख प्रशासन भी अलर्ट था यही वजह है कि भक्तों को कम संख्या में छोड़ा जा रहा था ताकि मंदिर के अंदर भीड़ का माहौल न बने ।
राम नवमी पर दर्शन के लिए भारी संख्या में महिलाएं भी अयोध्या पहुंची थी और भक्त यही कह रहे थे कि मोदी योगी की वजह से इतनी अच्छी व्यवस्था देखने को मिली ।
मन में डर था कि भीड़ बहुत होगी लेकिन यहाँ आकर व्यवस्था देख डर ख़त्म हो गया और अब तो राम लला दे दर्शन भी हो गए ।