प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने लिखा, “प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का ये पावन पुनीत अवसर आप सभी के जीवन में नई चेतना और उत्साह लेकर आए।” उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी का यह पर्व भारत के संकल्प—सशक्त, समृद्ध और समर्थ राष्ट्र—को नई ऊर्जा प्रदान करता है। पीएम मोदी ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों को प्रेरणास्रोत बताते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दें। उनका संदेश पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा के साथ साझा किया जा रहा है, जिससे माहौल पूरी तरह राममय हो गया है।