रामनवमी पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक होगा और ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सरयू जल की वर्षा की जाएगी। देशभर में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बंगाल में रामनवमी को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं। नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी राम मंदिर की नींव रखेंगे।