¡Sorpréndeme!

Rameshwaram Pamban Bridge: आज PM Modi करेंगे 'बाहुबली ब्रिज' का उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत

2025-04-06 7 Dailymotion

Hindi News: तमिलनाडु के रामेश्वरम् धाम की दो बड़ी पहचान है.. पहली पहचान धार्मिक है और दूसरी भौगोलिक... धार्मिक मान्यता के अनुसार.. रामेश्वरम् का संबंध भगवान राम और देवों के देव महादेव से है... जबकि भौगोलिक बनावट के लिहाज से रामेश्वरम्.. तमिलनाडु का वो हिस्सा है.. जहां पहुंचने के लिए समंदर पार करना होता है..। सालों पहले लोग रेल के रास्ते रामेश्वरम् पहुंचते थे.. और ज्योतिर्लिंग का दर्शन करते थे.. लेकिन फिर ये सिलसिला टूट गया... क्योंकि समंदर पर बना रेल पुल खस्ताहाल हो गया.. पर अब भक्त और भगवान की दूरी कम करने.. समंदर में लौट आए हैं हनुमान... हनुमान से हमारा मतलब है पराक्रम.. और यहां पराक्रम की पहचान है वो पंबन पुल.. जिसे आज प्रधानमंत्री मोदी देश को समर्पित करेंगे... उद्घाटन से पहले देखिए पंबन के पराक्रम की पूरी कहानी..।