प्यार में धोखा...दोस्ती में धोखा....सात फेरों के रिश्तों का धोखा.....जिंदगी में धोखे की आपने कई कहानियां सुनी होंगी....लेकिन आज सनसनी में हम आपको जिन कहानियों से रूबरू कराने जा रहे हैं...वो स्टोरी है दिल के धोखे की.....ऐसे धोखे की जो पल भर में इंसान की जिदंगी छीन लेता है...और फिर मच जाता है हाहाकार......देखिए दगाबाज दिल की ये डरावनी पिक्चर...जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी. तस्वीरें यूपी के बरेली की हैं....जहां शादी की 25 वीं सालगिरह पर मेहमानों के सामने जमकर नाच रहे थे कारोबारी वसीम और उनकी बीवी....बरेली के बडे बिजनेसमैन वसीम अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह को यादगार बना देना चाहते थे....वो बेहद खुश थे...और ये खुशी उनकी पत्नी के चेहरे से भी साफ झलक रही थी.वसीम और उनकी पत्नी दोनों ने 25 वी सालगिरह पर कई मेहमानों को बुलाया था....और वो सभी मियां-बीवी के डांस का आनंद ले रहे थे....एक तरफ वसीम और उनकी पत्नी दोनों डांस कर रहे थे...तो दूसरी तरफ लोग तालियां बजा रहे थे...खुशी के इस मौके को बकायदा कैमरे में कैद किया जा रहा था....पति-पत्नी के दिलकश डांस पर पार्टी में आए मेहमान भी झूम रहे थे....लेकिन तब कोई नहीं जानता था कि अगले ही पल बीवी के साथ थिरक रहे वसीम की जान जाने वाली है....कैमरा ऑन था....वसीम अपनी पत्नी के साथ नाच रहे थे....तभी अचानक उनके पांव लड़खडाए....और वसीम धड़ाम से स्टेज पर गिर गए..शुरु में तो लोगों को लगा कि लगातार डांस करने की वजह से वसीम को चक्कर आ गया है.....लेकिन वसीम बेसुध थे....घबरायी पत्नी ने वसीम को संभालने की कोशिश की....मेहमानों ने भी वसीम को हिलाया-डुलाया....लेकिन वसीम के जिस्म में कोई हरकत नहीं हुई....और इसके बाद तो हाहाकार मच गया....वसीम को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया....लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी...वसीम को बचाया नहीं जा सका...उनकी मौत हो गई