अंबे माता मंदिर में देर रात तक बही भजनों की सरिता
अजमेेर. बजरंगढ चौराहा िस्थत अंबे माता मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य में भजनों की सरिता बही। रात्रि नौ बजे शुरू हुई भजन संध्या का दौर देर रात तक चला। भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी,रितु पंचाल व मोहित चौपड़ा ने भजनों की मोहक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान माता का दरबार भी सजा। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया।