जब सरकारी वादे सिस्टम के आगे फेल हो जाएं...जब नियमों को ताक पर रखकर जनता की पॉकेट काटी जाए...तब खामोश रहना...सब देखकर भी आंखें मूंद लेना...घपले और गोरखधंधे को बढावा देने जैसा है। ..और ये समाज..सरकार...और देश किसी के लिए ठीक नहीं है..।सुहाने सफर के नाम पर जबरन वसूली.. नियमों को ताक पर रख कर सीधे-सीधे पॉकेट में सेंध..।..घंटी बजाओ में आज बात अवैध टोल टैक्स की....टोल टैक्स पर सरकार के उस एलान की...जो धरातल पर धूल चाट रहा है...एक तरफ तो सरकार लोगों की सुविधा के लिए टोल टैक्स में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है...लेकिन दूसरी तरफ नियमों के खिलाफ लोगों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है....और ये किसी एक जगह नहीं..देश में हर जगह हो रहा है