बाड़मेर। रामनवमी का पर्व रविवार को जिलेभर में मनाने की तैयारियां चरम पर है। बाड़मेर शहर में पताकाएं चहूंओर लगी है। विश्व हिन्दू परिषद सहित सभी संगठनों के कार्यकर्ता रामनवमी की शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे है। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शहर में निकलने वाली शोभायात्रा में रविवार को शहर को राममय होगा।