हिंगलाज मंदिर, जीवणीयाई बगेची में शनिवार को चैत्र नवरात्रि की दुर्गाष्टमी पर खत्री समाज की ओर से हवन व कन्या पूजन किया गया। राधा देवी व कृष्णा-भूपेंद्र डलोरा ने हवन में आहुतियां दीं। हवन पूर्णाहुति के बाद नौ कन्याओं व बच्चों को प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष सत्यनारायण डलौरा, समिति अध्यक्ष धनपतराज डलौरा, महिला मंडल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक आरती कर समाज व परिवारों की सुख-समृद्धि की कामना की।