¡Sorpréndeme!

Waqf Amendment Bill: कनकालेश्वर मंदिर की जमीन जल्द होगी कब्जा मुक्त

2025-04-05 2 Dailymotion

बीड, महाराष्ट्र: देश भर में जिन धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक मंदिरों पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा पेश किया है, उनमें महाराष्ट्र के बीड का एक हजार साल से अधिक पुराना ऐतिहासिक कनकालेश्वर मंदिर भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान इस मंदिर का भी जिक्र किया था। कनकालेश्वर मंदिर की 12 एकड़ भूमि पर विवाद है, जहां वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर लिया है। मंदिर के पुजारी ने बताया मंदिर के ट्रस्टी ने कुछ जमीन मुसलमानों को बेची थी और उसी के बाद से वक्फ बोर्ड इस जमीन पर अपना दावा कर रहा है।

#WaqfAmendmentBill #WaqfAmendmentBill2025 #LokSabha #Rajyasabha #Parliament #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #WaqfProperty #WaqfBoard #Maharashtra #KankaleshwarTemple #Beed