¡Sorpréndeme!

रेल राज्य मंत्री सोमण्णा ने निर्माणाधीन ब्रिज का किया निरीक्षण

2025-04-05 1,824 Dailymotion

. रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने शनिवार को बेंगलूरु में पादरायणपुरा और होसाहल्ली के बीच रोड ओवरब्रिज (आरओबी) संख्या 431 के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौजूदा पुराने रोड ओवरब्रिज, जिसने अपना कोडल लाइफ पूरा कर लिया है को बदलने के लिए 12 करोड़ रुपए की लागत से एक नया आरओबी बनाया जा रहा है। पुराने के स्थान पर 1 गुणा 42 मीटर बो स्ट्रिंग गर्डर आरओबी बनाया जा रहा है।