¡Sorpréndeme!

Virendra Sachdeva ने RTI खुलासे को लेकर Kejriwal पर साधा निशाना

2025-04-05 4 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने पुराने सरकारी बंगले में भी बहुत सारा पैसा खर्च किया। मेंटेनेंस पर 1 लाख रुपए 1 दिन का खर्चा था। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों में चार्ज बढ़ाने पर कहा कि मनीष सिसोदिया बताएं कि कैसे उन्होंने शराब मंत्री रहते हुए आबकारी नियमों में बदलाव किया। सीबीआई की जांच तुम्हारे ऊपर चल रही है पहले उसका जवाब देना चाहिए। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच आयुष्मान योजना को लेकर हुए MOU पर कहा कि देश और अलग-अलग राज्यों की तरह दिल्ली के लोगों को भी अब मुफ्त में इलाज मिलेगा।

#DelhiPolitics #KejriwalBungalowRow #VirendraSachdeva #ManishSisodia #ExcisePolicyProbe #CBIInvestigation #PrivateSchoolFees #AyushmanBharat #HealthcareForAll #DelhiNews #PoliticalAccountability #GovernmentSpending