¡Sorpréndeme!

Manoj Kumar Death: 21 तोपों की सलामी के साथ Manoj Kumar की विदाई, बॉलीवुड सितारों ने कहा अलविदा

2025-04-05 86 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत अभिनेता को उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी। भारतीय सिनेमा के ‘भारत कुमार’ यानी मनोज कुमार को इक्कीस तोपों की सलामी दी गई। मनोज कुमार पिछले कुछ हफ्तों से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस दौरान अभिषेक बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन तो अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान पहुंचे। फिल्म जगत के तमाम सितारों ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को नम आंखों से विदाई दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।

#ManojKumar #BharatKumar #SubhashGhai #BollywoodLegend #RIPManojKumar #PatrioticCinema #BollywoodNews #VeteranActor #GoldenEra #IndianCinema #LegendaryStar #BollywoodTribute #ClassicBollywood #BollywoodHistory #Upkar #PurabPaschim #PatrioticFilms #LegendLivesOn #BollywoodMourning #TributeToLegend #BollywoodStars