मुंबई, महाराष्ट्र: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को मुंबई की खार पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा और शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा को इसके पहले दो समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन कामरा हाजिर नहीं हुए। 27 मार्च को पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजकर 31 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था। हालांकि, वह हाजिर नहीं हुए। खार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा वकील के जरिए पुलिस के संपर्क में नहीं हैं।
#KunalKamra #MumbaiPolice #KharPolice #StandUpComedian #SummonNotice #LegalTrouble #ComedyControversy #HabitatClub #NewsUpdate #BollywoodNews #BreakingNews #IndianComedian #ThirdSummon #Questioning #CourtCase #VandalismCase #LegalIssues #PoliceInvestigation #KunalKamraNews #ViralNews