बीजेपी नेता ने बंगाल में रामनवमीं को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल पुलिस पहले झगड़े कराती है और फिर कोर्ट में कहती है कि दंगा हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रामनवमीं जुलूस न निकले इसलिए जगह-जगह दंगे कराए जा रहे हैं। टीएमसी ने बीजेपी पर सियासत करने का आरोप लगाया है।
यह भी एक बड़ी राजनीतिक खबर है। बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बंगाल पुलिस पहले तो झगड़े और हिंसा को बढ़ावा देती है, और फिर इसे दंगा के रूप में पेश कर देती है। खासकर रामनवमी के जुलूसों को लेकर उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न करती है ताकि ये जुलूस न निकल सकें और जगह-जगह दंगे कराए जा रहे हैं।