उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन बिल पास होने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड लूट का माध्यम बन गया था, लेकिन अब वक्फ की जमीन पर कोई बोर्ड कब्जा नहीं कर सकता। इन जमीनों पर अब स्कूल और चिकित्सालय बनेंगे। रामनवमी को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसके अलावा..... रामनवमी को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.. खासकर शोभायात्राओं के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है ताकि किसी भी तरह के विवाद या हिंसा से बचा जा सके