कल 6 अप्रैल को देशभर में रामनवमी मनाई जाएगी। पिछले सालों में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए इस बार कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में रामनवमीं को लेकर सियासी तनाव है, जहाँ कोर्ट ने हिंदू संगठनों को जुलूस निकालने की सशर्त इजाजत दी है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में पुलिस अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।