हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा कि अच्छे खाने और भरा हुए पेट से ट्रेनर नाराज हो जाते हैं। बता दें इन दिनों रश्मिका मंदाना इन दिनों ओमान में सलालाह की यात्रा कर रही हैं। कुछ दिनों पहले रश्मिका ने अपने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि इन महीने उनका जन्मदिन है और वह 29 साल की होने वाली हैं। अपने जन्मदिन को लेकर रश्मिका काफी उत्साहित भी नजर आ रहीं थीं।
#RashmikaMandanna #Rashmika #InstagramPhotos #TravelDiaries #SalalahTrip #OmanTravel #BirthdayMonth #Turning29 #FitnessVsFood #BollywoodActress #GoodFoodMood #FullTummyProblems #CelebrityUpdate #BirthdayVibes #DesiGirlAbroad #SocialMediaBuzz #GorgeousLooks #Wanderlust #ActressLife #TrendingNow