प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर पहुंचे हैं। वे राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से मुलाकात करेंगे। इस दौरान तमिल समुदाय को अधिक अधिकार, मछुआरों का मुद्दा, रक्षा और आर्थिक मामलों पर चर्चा होगी। दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी बिजली, रेलवे और अन्य क्षेत्रों में परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।
श्रीलंका और भारत के बीच बिजली, रेलवे और अन्य क्षेत्रों में परियोजनाओं की शुरुआत से न सिर्फ दोनों देशों के आर्थिक संबंध मजबूत होंगे, बल्कि यह क्षेत्रीय सहयोग को भी बढ़ावा देगा। समझौतों का होना, खासकर ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर, दोनों देशों के बीच सहयोग और मित्रता की भावना को उजागर करता है।