बाड़मेर। राजस्थान पेंशनर्स समाज बाड़मेर की बैठक शहर के गांधी चौक स्थित पेंशनर्स समाज भवन में जिला अध्यक्ष डॉ. बीडी तातेड की अध्यक्षता में हुए। जिला मंत्री बाबूलाल संखलेचा ने कहा कि नवीन कार्य कारिणी ने 19जनवरी को डॉ बंशीधर तातेड के नेतृत्व में शपथ ग्रहण की एवं कार्य विस्तार के लिए बाड़मेर जिले के सभी केन्द्रो पर उप शाखाओं का गठन कर कार्य कारिणी सबके सहयोग से गठित की। तीन माह में पेंशनर्स समाज ने तातेड़ के नेतृत्व में किये गये काय को मिटिग में रखा गया। सभी पेंशनर्स ने स्वागत किया।