नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा हो रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के माँ पाटेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। यह मंदिर बलरामपुर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर तुलसीपुर क्षेत्र में स्थित है और 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस मंदिर का सम्बन्ध देवी सती, भगवान शंकर, गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर और दानवीर कर्ण से है