¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में आज मौसम का मिजाज गर्म, सवेरे ही तीखी धूप निकली

2025-04-05 141 Dailymotion

अप्रेल का पहला सप्ताह लगभग पूरा होने को है। ऐसे में अब मौसम में गर्म होने लगा है। पूरे प्रदेश में मौसम साफ है और तीखी धूप निकल रही है। रेगिस्तानी जिलों में तो तापमान इन दिनों 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है। वहां तेज गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। वहीं अन्य जिलों में कमोबेश ऐसी ही ​िस्थति दिखाई दे रही हैं। आज सवेरे प​श्चिमी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली में तापमान 40-42 डिग्री के बीच रहा। आज सवेरे बाड़मेर में अ​धिकतम तापमान 42 डिग्री, जैसलमेर में 41 डिग्री, जोधपुर में 39 डिग्री रहने की संभावना है।