मंगनी के बाद मंगेतर शादी के सपनों में खोया रहा....और लडकी मौत का खूनी जाल बिछाकर सही वक्त का इंतजार करती रही....वो किसी भी तरह अपने होने वाले दूल्हे की जान लेना चाहती थी....और फिर जो हुआ...उसने पुलिसवालों के भी होश उड़ा दिए मंगनी हो गई थी....शादी की तारीख भी मुकर्रर हो गई थी. पुणे का रहने वाला ये लडका एक होटल में काम करता है...पहचान छुपाने के लिए हम आपको इसका चेहरा नहीं दिखा रहे हैं.....लेकिन इसकी आपबीती इतनी डरावनी है कि सुनकर कोई भी सन्न रह जाए....इसकी मानें तो जिस मयूरी से इसने बडे धूमधाम से सगाई की थी....असल में वो सगाई की जल्लाद है...वो दगाबाज...जो सगाई के बाद प्रीृ-वेडिंग शूट करा रही थी...और उस शूट के साथ ही उसके दिमाग में चल रही थी मौत की खतरनाक साजिशइंतजार था तो सात फेरों का....शादी का....लेकिन उससे पहले ही दुल्हन बन गई जल्लाद...कहानी एक ऐसी लडकी की है....जिसने तमाम लोगों के सामने एक लडके से सगाई की थी...लेकिन सुहागरात की कसम वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ खा रही थी....और फिर जो हुआ उसकी खूनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी