¡Sorpréndeme!

10 दिन पहले हुई थी सगाई..शहीद की मंगेतर की ये बात सुन आंखें भर आएंगी

2025-04-04 13 Dailymotion

हरियाणा के रेवाड़ी के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को आज राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. पैतृक गांव भालखी माजरा में उनके पिता सुशील यादव ने 28 साल के शहीद बेटे की चिता को मुखाग्नि दी. अंतिम विदाई के दौरान भी एयरफोर्स की टुकड़ी ने उल्टे हथियार से फायर कर शहीद सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी. सिद्धार्थ की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी. अंतिम संस्कार में शामिल होने शहीद की मंगेतर सानिया भी पहुंची. इस दौरान वह पार्थिव देह को देख रोती रहीं. सिद्धार्थ की तस्वीर देख सानिया बोली, "बेबी तू आया नहीं मुझे लेने. तूने कहा था तू आएगा." सिद्धार्थ यादव और सानिया की शादी 2 नवम्बर को होनी थी. सानिया पा​र्थिव शरीर को देखकर बार-बार रोते हुए कहती रहीं, "प्लीज एक बार मुझे उनकी शक्ल दिखा दो.'' मंगेतर सानिया ने कहा कि मुझे सिद्धार्थ पर गर्व है. सिद्धार्थ की शादी 2 नवंबर को होनी थी, जिसके लिए घर में तैयारियां भी चल रहीं थीं