¡Sorpréndeme!

Manoj Kumar के निधन पर Akshay Kumar ने Tweet कर जताया शोक

2025-04-04 2 Dailymotion

Manoj Kumar से सीखी Akshay Kumar ने देशभक्ति bollywood के दिग्गज Actor/Director Manoj Kumar के निधन पर Bollywood गमगीन है. Actor Akshay Kumar ने Manoj Kumar को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने उनसे देश के प्रति प्रेम और गर्व का महत्व सीखा है. मनोज कुमार ने एक बार Akshay Kumar की प्रशंसा करते हुए उन्हें screen पर देशभक्ति दिखाने में अपना उत्तराधिकारी बताया था. उन्होंने tweet किया 'मैं उनसे यह सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व जैसी कोई भावना और कोई नहीं है और अगर हम actor इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन आएगा? इतने बेहतरीन इंसान और हमारी बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्ति में से एक. RIP मनोज सर ओम शांति.