¡Sorpréndeme!

Manoj Kumar Death News: Manoj Kumar Bids Final Goodbye at 87, Son Kunal Goswami Expresses Greif

2025-04-04 0 Dailymotion

Manoj Kumar, Bollywood के एक legendary actor और director, आज दुनिया को अलविदा कह गए. Manoj Kumar सिर्फ एक actor या director ही नहीं बल्कि एक writer और multi-talented इंसान थे. उन्होंने 1992 में राष्ट्रीय film पुरस्कार पद्म श्री भी जीता था और साथ ही 2015 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से उन्हें नवाजा जा चुका था. उनकी iconic films जैसे Shaheed, Upkaar, Purab और Paschim, और Kranti ने उन्हें superstar बना दिया. उनके देशभक्ति भरे गानो और impactful performances ने उन्हें हर दिल में बसा दिया उनके बेटे Kunal Goswami को इस बड़े हादसे से बहुत बड़ा सदमा लगा है. उन्होंने कहा, 'यह Bollywood के लिए एक बहुत बड़ा loss है. मेरे पिता हमेशा हमारी यादों में रहेंगे.'