Manoj Kumar, Bollywood के एक legendary actor और director, आज दुनिया को अलविदा कह गए. उनका असली नाम Harikrishna Giri Goswami था. उन्होंने अपना नाम Manoj Kumar इसलिए रखा क्योंकि Dilip Kumar की 1949 की film 'Shaheed' में उनका character भी Manoj Kumar था. Manoj ने 20 साल की उम्र में film 'Fashion' (1957) से debut किया, लेकिन उन्हें पहचान 1965 की 'Shaheed' से मिली. उन्होंने 'Upkaar', 'Neel Kamal', 'Hariyali Aur Rasta', 'Kranti' जैसी कई superhit films दिए. उनका नाम 'Bharat Kumar' इसलिए बना क्युकी 1967 की film 'Upkaar' में उनका character था Bharat. इस film के गाने 'Mere Desh Ki Dharti' की popularity के बाद media ने उन्हें 'Bharat Kumar' कहना शुरू कर दिया था.