सहरसा, बिहार: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना राज्य के बेरोजगार और जरूरतमंद युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आई है। इस योजना के तहत कारोबार शुरू करके लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। सहरसा की 28 वर्षीय जूली परवीन भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की लाभार्थी हैं। जूली ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस योजना के लिए एप्लाई किया था। उन्हें इसके अंतर्गत अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए दो लाख रुपये मिले, साथ ही जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया। जूली परवनी अपनी इस यूनिट में भरुआ लाल मिर्च, हरी मिर्च, आंवला, कटहल, इमली कैरी और मिक्स अचार समेत 12 प्रकार के अचार बनाती हैं। जूली हर महीने 10 क्विंटल अचार बाजार में सप्लाई करती हैं और आठ से दस लाख रुपये सालाना का कारोबार कर रही हैं।
#BiharGovernment #NDAGovernment #Bihar #ChiefMinisterNitishKumar #Saharsa #MithilaAchar # MukhyamantriUdyamiYojna #AcharBusiness #JuliParveen #WomenEmpowerment #EconomicProgress