असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को गैर संवैधानिक बताते हुए इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह कानून मुसलमानों के धर्म और संविधान के खिलाफ है और इससे मुसलमानों के धर्म स्थानों को नॉन मुस्लिम चलाएंगे. ओवैसी ने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी ने जानवरों को देखकर मुस्कुरा रहे थे'. ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार मस्जिदों और दरगाहों को नियंत्रित करना चाहती है और यह मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास है. इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. ओवैसी ने विपक्ष पर भी सवाल उठाए और कहा कि वे इस मुद्दे पर एकजुट नहीं हैं.