वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक पर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे गैर-संवैधानिक बताया और कहा कि यह मुस्लिम धार्मिक स्थलों के लिए भेदभावपूर्ण है। ओवैसी ने दावा किया कि नए कानून से कई ऐतिहासिक मस्जिदें और दरगाहें खतरे में पड़ सकती हैं। उन्होंने सरकार पर वक्फ संपत्तियों के डेटा को लेकर गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाया। विपक्ष इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।