बस्सी @ पत्रिका. बांसखोह कस्बे में आठ दिन में जब शुक्रवार को नलों में पानी आया तो महिलाएं घर का सारा काम छोड़ कर नलों पर बर्तन लेकर भाग रही थी। देखते ही देखते सार्वजनिक नलों पर महिलाओं की कतार लग गई।