कोलकाता हाईकोर्ट ने रामनवमी शोभायात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है। हिंदू पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया कि शोभायात्रा को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन जुलूस में शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति बन रही थी, जहां विपक्ष का आरोप था कि ममता सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, लगभग 5000 लोग इस रैली में शामिल हो सकेंगे और यह सुबह साढ़े नौ से दोपहर एक बजकर बीस मिनट तक चलेगी। यह एक बड़ी और अहम खबर है! कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा रामनवमी शोभायात्रा को मंजूरी देना, खासकर शर्तों के साथ, एक महत्वपूर्ण निर्णय है। कोर्ट ने हिंदू पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह तय किया कि शोभायात्रा को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी, लेकिन जुलूस में शस्त्रों के ले जाने की अनुमति नहीं होगी।